विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बोले सीएम योगी, स्वच्छता की आदतें अपनाकर सभी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2020

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बोले सीएम योगी, स्वच्छता की आदतें अपनाकर सभी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर ‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’ पर हाथ धोना रोके कोरोना अभियान का शुभारम्भ किया। यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी सामान्य सी दिखने वाली स्वच्छता की आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ एवं आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं। हाथ धोना हमारे व्यवहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। कोरोना काल में हाथ धोने का विशेष महत्व है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक कोई कारगर दवा नहीं आयी है, बचाव व सतर्कता ही इसका उपचार है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने दिवंगत विधायकों की पत्नी को बनाया उम्मीदवार, अब राजनीतिक पारी की होगी शुरुआत 

उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दुनिया ‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’ के रूप में मनाती है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि सूचना विभाग ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। साथ ही, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभागों को भी इससे जोड़ा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर संचालित रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक जुड़ेगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएगा।  

इसे भी पढ़ें: नाबालिग ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर की पोस्ट, मामला दर्ज 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता व हाथ धोने की आदत कोरोना वायरस संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने में महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि राज्य के सभी जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार पूर्वान्ह 10 से दोपहर 12 बजे तक हाथ धोने का कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पूरा पालन किया गया।

प्रमुख खबरें

बिल से बाहर निकला पहलगाम का मास्टरमाइंड कसूरी, रैली में कहा- अब मेरा नाम पूरी दुनिया में मशहूर हो गया

बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव, अलीपुरद्वार में बोले PM Modi

Operation Chakra में सीबीआई की बड़ी कामयाबी, 19 स्थानों पर छापेमारी, जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराध गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

Box Office Report | भूल चूक माफ़, केसरी वीर, मिशन इम्पॉसिबल 8 ने अब तक कितनी कमाई की?