रणबीर-आलिया और करीना ने Vogue के लिए बिना कपड़ो के करवाया फोटोशूट

By रेनू तिवारी | Oct 29, 2018

रणबीर-आलिया जब से रिलेशनशीप में आये हैं तब से सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार ये जोड़ी एक बार फिर से लाइमलाइट में बनी है और इस बार कारण है इंटरटेनमेंट जगत की मशहूर वोग मैगजीन के लिए करवाया गया फोटोशूट। आपको बता दें की वोग मैगजीन के कवर पेज पर इस बार रणबीर-आलिया और करीना कपूर खान नजर आएंगे वो भी बेहद ही हॉट लुक में। इसके साथ ही मैगजीन ने दोनों को विशेष सम्मान से नवाजा है। वोग के  'वुमन्स ऑफ द इयर अवार्ड 2018' के तहत रणबीर को मैन ऑफ द ईयर और आलिया को वोग ईयर यूथ आइकन ऑफ द ईयर चुना गया है।

यहां भी पढ़ें- मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की जिंदगी की सबसे बड़ी हकीकत

रणबीर कपूर की बात की जाए तो रणबीर ने मैगजीन के फोटोशूट का जो लुक है वो काफी हॉट लग रहा है, रणबीर शर्टलेस फोटोशूट करवाया है जिसमें वो कूल बॉय लग रहे है।

वहीं आलिया ने भी मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। और कवर पेज पर आलिया का लुक काफी सेक्सी है। और स्मोकी मेकअप के साथ वो काफी क्यूट लग रही हैं। 

करीना कपूर खान मां बनने के बाद और निखर गई है इस फोटोशूट के लिए उन्होनें केवल ब्रा पहनी है और उन्होंने भी स्मोकी मेकअप लिया है और इस अंदाज में करीना का लुक काफी बोल्ड लग रहा है। 

यहां भी पढ़ें - इन एक्ट्रेस ने खाया प्यार में धोखा और आज तक नहीं की शादी

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी