आखिर क्यों स्टेज पर अचानक रोने लगीं आलिया भट्ट, जानिए पूरा मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह एक अच्छी बहन साबित नहीं हो पायी और शाहीन को उतना नहीं समझ पायी जितना समझना चाहिए था। गौरतलब है कि आलिया की बहन शाहीन लंबे वक्त तक अवसाद से जूझती रही हैं।

इसे भी पढ़ें: दबंग 3 के गाने को लेकर सलमान खान बोले, बड़ी फिल्मों का विवादों में घिरना चलन बन गया है

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपनी बहन की किताब ‘‘आई हैव नेवर बीन (अन) हैप्पीयर’’ पढ़ने के बाद उसकी मानसिक हालत के बारे में ज्यादा पता चला। मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बहन शाहीन के साथ आयी आलिया इस बारे में बात करते हुए कई बार रो पड़ी कि उनकी बहन को किन हालात से गुजरना पड़ा। रुंधे गले से आलिया ने कहा कि मैं अचानक बहुत बेचैन महसूस कर रही हूं। मैं इतनी बेचैन हूं कि जब भी अपनी बहन के बारे में बात करना शुरू करूंगी तो किसी भी क्षण रो दूंगी। इसके बाद अभिनेत्री रोने लगी और उनकी बहन से उन्हें दिलासा दिया।

इसे भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का 80 वर्ष की उम्र में निधन

आलिया ने कहा कि इसका मुझे काफी दुख है कि मैं एक अच्छी बहन साबित नहीं हुई। मुझे लगता है कि मैंने उसे समझने के लिए उसकी जगह अपने आप को रखकर नहीं देखा कि वह किन हालात से गुजर रही है। अभिनेत्री ‘वी द वुमेन’ कार्यक्रम में बोल रही थी जिसका संचालन बरखा दत्त ने किया। एक बार फिर रोते हुए आलिया ने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि वह परिवार में सबसे प्रतिभाशाली शख्स है लेकिन कहीं न कहीं उसे इस पर यकीन नहीं हुआ। इससे हमेशा मेरा दिल टूट जाता है।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान समेत कई सितारों ने हैदराबाद वेटेनरी डॉक्टर की हत्या पर जताया गुस्सा

यह पूछे जाने पर कि संवेदनशील न होने के लिए वह अपने आप को गुनहगार मानती हैं, इस पर आलिया ने कहा कि मैं संवेदनशील थी लेकिन मुझे दुख है कि मैं उसे उतना नहीं समझ पायी जितना समझना चाहिए था। अब मैं बेहतर समझती हूं। वहीं, शाहीन ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि अवसाद क्या होता है। उन्होंने कहा कि इसकी पेचीदगियों को तब तक समझना मुश्किल है जब तक आप इससे गुजरे नहीं होते। उसकी जो प्रतिक्रिया है वह यही है।

इसे भी पढ़ें: पागलपंती स्टार अनिल कपूर बोले, खुद पर भरोसा है तो कोई भी आपको हिला नहीं सकता

शायद वह पेचीदगियों को नहीं समझी। मुझे नहीं लगता कि उसे अपने आप को गुनहगार मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब 20 साल बीत चुके हैं, मेरे लिए अवसाद लंबे समय से चल रहा है, जो अब भी है। उस वक्त के बारे में बात करूं जब मैं जीना नहीं चाहती थी तो यह कुछ महीने पहले की ही बात है। जब मैं सिर्फ 17-18 साल की थी तो मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आलिया ने कहा कि मेरे न रोने के पीछे की वजह है कि ऐसा कहा जाएगा कि ‘आलिया ने आंसू बहाए।’ लेकिन ऐसा नहीं है, मैं माफी चाहती हूं कि मैं आंसू रोक नहीं पायी। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?