तो इस वजह से आलिया भट्ट एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्म दे रही हैं

By आकांक्षा तिवारी | Oct 07, 2019

आज की डेट में आलिया भट्ट बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं। इतनी बड़ी स्टार कि उनकी फ़िल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। गली बॉय में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को खू़ब सराहा गया। दर्शकों के इसी प्यार की वजह से फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ूब अच्छा प्रदर्शन भी किया है। आलिया ने जब से बॉलीवुड में एंट्री ली है. एक के बाद एक हिट फ़िल्में देती जा रही हैं। 

ये देखने के बाद लोग आलिया से उनकी सफ़लता का राज पूछने लगे। बार-बार पूछे जाने पर आलिया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफ़लता का सीक्रेट शेयर कर ही दिया है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने सक्सेस मंत्र पर बात करते हुए कहा कि वो किसी भी फ़िल्म की स्क्रिप्ट चूज़ करने में समय लेती हैं। सोच-विचार के बाद ही वो फ़िल्म के लिये हांमी भरती हैं। आलिया का मानना है कि एक कलाकार को स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले चरित्र और शैली की जानकारी होनी चाहिये। आगे बात करते हुए राज़ी एक्टर ने कहा कि अगर किसी एक्टर को बहुत सारी चीज़ों की जानकारी नहीं है, तो वो एक साधारण एक्टर बन जाता है। 

इसे भी पढ़ें: सुपरस्टार सिंगर रियलिटी शो की विजेता बनी 9 साल की प्रीति भट्टाचार्जी

आलिया सिर्फ़ यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी सफ़लता के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि जब एक्टर ओपन माइंड होकर काम करता है, तो उसकी क्रिएटिविटी जूस फ़्री फ़्लो करती है। क्योंकि ये चीज़ स्किप्ट से ही दिख जाती है। इसके साथ ही किसी रोल को लेते समय बहुत सी बाधाओं और सीमाओं को कंट्रोल किया जाना चाहिये। 

 

वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने बड़े पर्दे पर बहुत से अलग-अलग रोल प्ले किये हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनका पहला मोटिव दर्शकों को एंटरटेन करना है। पर इसके साथ काम में संतुष्टि होना भी ज़रूरी है। आलिया कहती हैं कि आजकल के दर्शक सब जानते हैं, उन्हें कल्पनिक दुनिया और रियल वर्ल्ड के बारे में सब कुछ पता होता है। 

इसे भी पढ़ें: ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ ने तीन दिन में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की

सक्सेस मंत्र शेयर करने वाली आलिया इन दिनों उनकी अगली फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में बिज़ी हैं, जिसकी काफ़ी लंबे से चर्चा हो रही है। कुछ कारणों से ये फ़िल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है, पर कहा जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक इसे रिलीज़ कर दिया जायेगा। 

 

आलिया ने अपनी सफ़लता का राज़ तो बता दिया, अब देखना ये है कि क्या आलिया वाकई आने वाले समय में इसे कायम रख पाती हैं या नहीं?

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?