Gucci की पहली भारतीय ग्लोबल एंबेसडर बनकर Alia Bhatt ने रचा इतिहास, Cruise 2024 में लेंगी हिस्सा

By एकता | May 11, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हॉलीवुड डेब्यू से पहने अभिनेत्री ने हाल ही में मेट गाला 2023 में शिरकत की। 1000 मोतियों से सजा गाउन पहनकर आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अभिनेत्री के मेट गाला लुक की चर्चा अभी खत्म हुई ही थी कि अब वह एक और उपलब्धि हासिल कर फिर चर्चा में आ गयी है।

 

इसे भी पढ़ें: Anushka Sharma को पैपराजी ने गलती से कह दिया 'सर', सरेआम Virat Kohli ने कह दी मीडिया से ये बात


आलिया ने दुनिया के टॉप लक्ज़री ब्रांड 'गुच्ची' की ग्लोबल अम्बेस्डर बनकर इतिहास रच दिया हैं। बता दें, अभिनेत्री गुच्ची की ग्लोबल एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय है। गुरुवार को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें आलिया के ग्लोबल एंबेसडर बनने की घोषणा की गयी। इसके बाद अभिनेत्री ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और अपनी ख़ुशी जाहिर की। अभिनेत्री ने लिखा, 'मैं न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर गुच्ची के घर का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूँ। गुच्ची की विरासत ने मुझे हमेशा प्रेरित और आकर्षित किया है और मैं उन कई मील के पत्थरों का इंतजार कर रही हूँ, जो हम एक साथ बनाने वाले हैं।'


 

इसे भी पढ़ें: The Kerala Story की सक्सेज के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस अदा शर्मा, पुलिस ऑफिसर का रोल हुआ ऑफर


मेट गाला 2023 से फैशन की दुनिया में कदम रखने वाली आलिया एक बार फिर से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वोग के अनुसार, अभिनेत्री गुच्ची के आगामी क्रूज 2024 शोकेस में भाग लेती नजर आएंगी। यह शो सियोल के ग्योंगबोकगंग पैलेस में आयोजित किया जायेगा। बता दें, इस साल गुच्ची के 25 साल पूरे हो जाएंगे, जिसके उपलक्ष में ये शो रखा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Sex with Dead Body | लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं... उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था