Rashmika Mandanna और Katrina Kaif के बाद Artificial intelligence का शिकार बनीं Alia Bhatt, वायरल हुआ डीपफेक वीडियो

By एकता | Nov 27, 2023

हाल ही में साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। रश्मिका के बाद कटरीना कैफ और फिर काजोल के डीपफेक वीडियो वायरल हुए। बॉलीवुड अभिनेत्रियों के वायरल हुए डीपफेक वीडियोज ने एआई को चर्चा का विषय बना दिया था। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर जमकर बहस भी हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान भी लिया, जिसके बाद चीजें शांत हो गयी थी। लेकिन अब अभिनेत्री आलिया भट्ट के वायरल हुए डीपफेक वीडियो ने फिर इस मुद्दे को गरमा दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: कोई लड़की नहीं चाहती मैं शादी करूँ..... Tamannaah Bhatia के साथ शादी करने के सवाल पर Vijay Varma ने दिया मजेदार जवाब


इंटरनेट पर आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी अश्लील है। वीडियो में, अभिनेत्री को फ्लोरल शॉर्ट को-ऑर्ड सेट पहनकर 'गंदे' इशारे करते हुए देखा जा सकता है। वैसे तो वीडियो साफ़ तौर पर एडिट किया हुआ लग रहा है। लेकिन फिर भी ये चिंता का विषय है। डीपफेक वीडियो के लगातार बढ़ते मामलों ने आम लड़कियों को भी चिंता में डाल दिया है। रश्मिका का वीडियो वायरल होने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन सहित कई सितारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसके पीछे के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। खुद रश्मिका ने आगे आकर इस मुद्दे पर बात की थी। आलिया की तरफ से अभी इस मामले पर टिप्पणी नहीं की गयी है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी