हॉलीवुड फिल्म कंधार की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे अली फज़ल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2021

हॉलीवुड फिल्म  कंधार  की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे अली फज़ल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर की आगामी फिल्म कंधार की टीम के साथ जुड़ गए हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। कंधार एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रिक रोमन वॉ कर रहे हैं। रिक ‘‘एंजेल हैज़ फॉलन’’, ‘‘फेलन’’ और ‘‘ग्रीनलैंड’’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ‘‘कंधार’’ की पटकथा रिक ने अमेरिका के पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी मिशेल लाफॉर्च्यून के साथ मिलकर लिखी है।

फिल्म की कहानी अफगानिस्तान में रक्षा खुफिया एजेंसी में काम करने के दौरान मिशेल के अनुभवों पर आधारित है। फ्यूरियस 7 और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके अली फज़ल ने कंधार का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। अली ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं हमेशा नए और रोमांचक किरदारों के लिए उत्सुक एवं तत्पर रहता हूं। हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे।’’

फिल्म में जेरार्ड बटलर पश्चिम एशिया में सक्रिय अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी टॉम हैरिस की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अली का किरदार किस तरह का होगा, इसे लेकर अभी जानकारी साझा नहीं की गयी है। ‘‘कंधार’’ 11 फरवरी 2022 को रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

हम मैच हारे हैं युद्ध नहीं... पंजाब किंग्स की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया हार का कारण

हम मैच हारे हैं युद्ध नहीं... पंजाब किंग्स की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया हार का कारण

IPL 2025: RCB के फाइनल में पहुंचने पर अनुष्का शर्मा का ऐसा रहा रिएक्शन, देखें Photos

IPL 2025: RCB के फाइनल में पहुंचने पर अनुष्का शर्मा का ऐसा रहा रिएक्शन, देखें Photos

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का सफर नहीं हुआ खत्म एक और मौका, अब फाइनल के लिए इस टीम से भिड़ेगी

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात