विश्व कप टीम से हटाए गए एलेक्स हेल्स, ECB ने बताई ये बड़ी वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैदान से बाहर की गतिविधियों के कारण सोमवार को उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों से बाहर कर दिया। हेल्स को इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन पिछले सप्ताह यह बात सामने आयी कि उन्हें ईसीबी की अनुशासन नीति के तहत दूसरी बार सजा दी गयी है। गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार इस आक्रामक बल्लेबाज पर मनोरंजन के लिये ड्रग लेने के कारण प्रतिबंधित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: KXIP के खिलाफ वॉर्नर को जीत के साथ विदाई देना चाहेगा सनराइजर्स हैदराबाद

हेल्स के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को पुष्टि की कि नाटिंघमशर का यह बल्लेबाज पिछले साल मैदान से बाहर की घटना के कारण निलंबित किया गया था। ईसीबी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि अलेक्स हेल्स को अंतरराष्ट्रीय सत्र से पूर्व इंग्लैंड की सभी टीमों से हटा दिया गया है। यह 30 वर्षीय बल्लेबाज शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ मालहाइड में होने वाले एकमात्र वनडे मैच, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला और विश्व कप में नहीं खेल पाएगा।  

इसे भी पढ़ें: BCCI ने अर्जुन पुरस्कार के लिये बुमराह, शमी, जडेजा व पूनम के नाम की सिफारिश की

ईसीबी के प्रबंध निदेशक (पुरूष क्रिकेट) एशले जाइल्स ने कहा कि हमने इस फैसले पर पहुंचने से पहले लंबी और गहन मंत्रणा की। हम इंग्लैंड की टीम में सही माहौल तैयार करना चाहते हैं और टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में क्या है इस पर विचार करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका ध्यान भंग न हो और मैदान पर सफल होने के लिये उनकी एकाग्रता बनी रहे। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह इंग्लैंड के खिलाड़ी के तौर पर यह अलेक्स के करियर का अंत नहीं है। हेल्स ने अब तक 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्हें सीमित ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा