Prabhasakshi NewsRoom: विवादित टिप्पणी संबंधी बवाल में अलकायदा की एंट्री, भगवाधारियों को उड़ाने की धमकी दी

By नीरज कुमार दुबे | Jun 08, 2022

नमस्कार न्यूजरूम में आप सभी का स्वागत है। भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गयी टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब इस विवाद में आतंकवादी संगठन अल कायदा की भी एंट्री हो गयी है। हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस समय एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसे अल कायदा की ओर से जारी किया गया पत्र बताया जा रहा है। अल कायदा इन द सबकांटिनेंट (AQIS) ने इस पत्र को जारी करते हुए भारत को धमकी दी है कि दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले किये जाएंगे। 6 जून 2022 को जारी की गयी इस चिट्ठी को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं।


हम आपको बता दें कि अल कायदा ने इस चिट्ठी में कहा है कि कुछ दिन पहले हिंदुत्व के प्रचारक ने टीवी परिचर्चा के दौरान इस्लाम धर्म का अपमान किया था जिससे दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अल कायदा ने इस पत्र में आगे कहा है कि हम पैगंबर के अपमान का बदला लेंगे। आतंकी संगठन ने चेतावनी दी है कि हम अपने और अपने बच्चों के शरीर में विस्फोटक बांधेंगे, ताकि ऐसे लोगों को उड़ाया जा सके। अल कायदा ने पत्र में कहा है कि दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भगवाधारियों का अंत किया जायेगा। आतंकी संगठन ने कहा है कि भगवाधारी न अपने घर में छुप पाएंगे और न ही सेना उन्हें बचा पाएगी।

इसे भी पढ़ें: टीवी समाचार चैनलों पर होने वाली बहसें समाज को बांटने का काम कर रही हैं

इस्लामिक देशों में विरोध


हम आपको बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानों का विरोध इस्लामिक देशों में बढ़ता ही जा रहा है। ताजा खबर है कि अब ईराक, लीबिया और मलेशिया ने भी विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा की है। सोमवार को भी करीब एक दर्जन मुस्लिम देशों- इंडोनेशिया, सऊदी अरब, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन, ओमान और अफगानिस्तान ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की निंदा की थी। वहीं कतर, ईरान और कुवैत ने रविवार को भारत के राजदूतों को तलब कर विवादास्पद टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर चुकी है और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर चुकी है। लेकिन यह मामला फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्या खाड़ी देशों के दबाव में की गयी नुपूर शर्मा पर कार्रवाई ? आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf

पीयूष गोयल का आश्वासन


इस बीच, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भाजपा की अपदस्थ प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का केंद्र में सत्तारुढ़ राजग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि वह एक सरकारी पदाधिकारी नहीं थीं। उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों के साथ हमारे संबंध जारी रहेंगे, जिन्होंने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने नुपूर शर्मा के निलंबन का हवाला देते हुए कहा कि प्रवक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा ‘‘विदेश मंत्रालय ने उस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया है। भाजपा ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की है। इन सभी देशों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं और यह संबंध बहुत अच्छे बने रहेंगे।’’ विवाद के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों के बहिष्कार के अभियान के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसी किसी बात के बारे में नहीं सुना है। उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों ने केवल इस बात का उल्लेख किया है कि ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खाड़ी देशों में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है।


ओवैसी ने दोहराया आरोप


इस बीच इस मुद्दे पर राजनीति भी जारी है। सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने एक बार फिर अपना आरोप दोहराया है कि मोदी सरकार ने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई खाड़ी देशों के दबाव में की है। ओवैसी ने कहा कि हम दस दिन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने नहीं सुनी लेकिन खाड़ी देशों में हंगामा हुआ तो कार्रवाई की गयी।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?