Akshay Kumar और John Abraham की क्लासिक 'Garam Masala' 1965 की अमेरिकी फिल्म की कॉपी है?

By रेनू तिवारी | Nov 18, 2024

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम तीन बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आ चुके हैं। तीनों ही बार उनकी जोड़ी ने कमाल किया और दर्शकों को ये फिल्में पसंद भी आईं। 'देसी बॉयज' में उनका ग्लैमर गेम देखने को मिला, वहीं 'हाउसफुल 2' में उन्होंने ब्रो जोन की दुनिया बनाई। दोनों ही फिल्में कॉमेडी जॉनर की थीं और लोगों को खूब हंसाया, लेकिन इन फिल्मों के अलावा एक फिल्म ऐसी भी थी जो 2005 में बड़े पर्दे पर आई और क्लासिक कहलाई। इस फिल्म में दोनों की खूब तारीफ हुई, जो कॉमेडी जॉनर की ही है और इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने गरम मसाला के साथ बॉलीवुड को एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म दी।

 

इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने Diljit Dosanjh को लगाया गले, अहमदाबाद शो में मंच पर उनके साथ डांस किया


गरम मसाला 2005 में रिलीज हुई थी

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 2005 की इस भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। परेश रावल, रिमी सेन, मनोज जोशी और राजपाल यादव ने भी सहायक भूमिकाएँ निभाई हैं। कहानी मैक के रूप में अक्षय कुमार और सैम के रूप में जॉन अब्राहम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो शरारती फोटोग्राफर हैं जो बेफिक्र ज़िंदगी जी रहे हैं। दोनों कुंवारे हैं और स्वभाव से कैसेनोवा भी हैं। उनकी ज़िंदगी तब मुसीबतों से घिर जाती है जब वे दोनों कई लड़कियों के चक्कर में फंस जाते हैं। ये सभी लड़कियाँ एयर होस्टेस हैं। बैक-टू-बैक झूठ के कारण कहानी में लगातार हंसी आती रहती है।

 

इसे भी पढ़ें: 'फफोले जैसे हो गया मुंह, फूलकर गुब्बारा हुई मशहूर एक्ट्रेस', दूसरे धर्म के लड़के से शादी के बाद ऐसा हो गया Swara Bhaskar का हाल


अक्षय की फ़िल्म इस फ़िल्म और नाटक की कॉपी निकली

यह फ़िल्म 1992 की मलयालम फ़िल्म 'मीसा माधवन' की रीमेक है और अपनी ऑन-पॉइंट कॉमेडी और मुख्य अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है। 'गरम मसाला' की तेज़-तर्रार, मसालेदार और मनोरंजक कहानी किसी लज़ीज़ बिरयानी से कम नहीं है, जिसमें हर स्वाद है। वैसे आपको बता दें, 'गरम मसाला' और 'मीसा माधवन' दोनों ही एक विदेशी फ्रेंच नाटक पर आधारित हैं, जिसका खुलासा अब 19 साल बाद हुआ है। सोशल मीडिया पर एक तुलनात्मक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म भी कॉपी-पेस्ट निकली। हम जिस फ्रेंच नाटक की बात कर रहे हैं उसका नाम 'बोइंग बोइंग' है और इसके अब तक कई रीमेक बन चुके हैं, जिनमें से एक 'गरम मसाला' भी है। कौन सोच सकता था कि 'गरम मसाला' भी रीमेक होगी? जी हां, आपने सही पढ़ा, प्रियदर्शन की यह फिल्म भी रीमेक ही निकली।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थीं साउथ की सुपरस्टार Nayanthara, जानें कौन था वो मशहूर सितारा


भारतीय रीमेक बेहतर है

हालांकि भारतीय रीमेक 'बोइंग बोइंग' के कई सीन सीधे 'गरम मसाला' से लिए गए हैं, फिर भी हिंदी रीमेक कई मायनों में फ्रेंच नाटक से बेहतर है। फिल्म में कई इमोशन और नए प्लॉट जोड़े गए हैं, जो इसकी कहानी को और मनोरंजक बनाते हैं। मूल कहानी भी ऐसी ही है, दो मुख्य किरदारों के बीच प्रतिद्वंद्विता दिखाई गई है, लेकिन बॉलीवुड की कहानी में रोमांटिक एंगल बेहतर है। 'गरम मसाला' रीमेक होने के बावजूद कहानी के साथ न्याय कर रही है और इसमें हर फ्लेवर मिलता है।


प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप