लाॅकडाउन के बीच 'Sangeet Setu' की हुई शुरुआत, भारत के मशहूर गीतकार होंगे शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2020

भारत में कोरोनावायरस कहर के बीच लोग घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं और कुछ अलग करके दिन बिता रहे हैं। इसी बीच भारत के मशहूर गीतकारों ने पहल करते हुए संगीत सेतु की शुरुआत की है, जिसमें लाइव वर्चुअल कंसर्ट के प्रसारण का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो के माध्यम से देश के घर-घर में अपने सुरीली आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

इस शो को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और देश के प्रति हर समय सहानुभूति रखने वाले अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने ट्वीट करते हुए खुद को भाग्यशाली बताया है।
भारतीय गायक अधिकार संघ (ISRA) ने इसकी शुरुआत 10 अप्रैल से करते हुए 12 अप्रैल तक का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा है। ISRA  का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करते हुए इस प्रसारण से प्राप्त होने वाली राशि को पीएम केयर फंड में जमा कर देशहित में क़दम उठाने की कोशिश की गई है।

इस शो को प्रसारण आज तक के ओटीटी प्लेटफॉर्म, दूरदर्शन चैनल, डीटीएच, यूट्यूब के संगीत सेतु चैनल में रात 8.00 बजे प्रसारित किया जा रहा है।

पहले दिन के पहले शो में ग़ज़ल गायक व संगीतकार शामिल हुए जिनमें अनूप जलोटा, आशा भोंसले, अलका याग्निक, सलीम मर्चेंट, सुदेश भोंसले, कैलाश खेर सम्मिलित हुए। ये शुरुआत दुनिया को आईना दिखाती है कि संघर्ष के बीच सुगम संगीत सेतु से जीवन का मंत्र जगाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की 'संगीत सेतु' की सराहना

पहले दिन के कारण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की है और लोगों से भी इस तरह की शानदार प्रदर्शनों को देखने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए यूट्यूब में प्रसारित हुए पहले दिन के कार्यक्रम की लिंक भी डाली है।
18 लेजेंडरी गायक संगीत सेतु में होंगे शामिल
लता मंगेशकर, अनूप जलोटा, पंकज उधास, कविता कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम, अलका याग्निक, उदित नारायण, कुमार सानू, सुदेश भोंसले, सुरेश वाडकर, तलत अजीज, सोनू निगम, हरिहरन, शंकर महादेवन, सलीम मर्चेंट, कैलाश खेर, शान, एसपी बालासुब्रमण्यम, केके यजुदास।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा