By विजयेन्दर शर्मा | Aug 24, 2021
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की नई पुलिस कप्तान इस बार इस लिये सुर्खियों में है कि वह उसी जिला की पुलिस प्रमुख बन गई हैं, जहां बीस साल पहले उनके पिता के पास पुलिस की कमान थी।
यहां बात हो रही है भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच की पुलिस अधिकारी आकृति शर्मा की। जिन्होंने यहां पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है। इसस पहले आकृति शर्मा प्रथम आईआरबीएन बनगड़ जिला ऊना में वह बतौर कमांडेंट अपनी सेवाएं दे रही थीं। उन्होंने हमीरपुर का कार्यभार संभाल लिया है।
आईपीएस आकृति शर्मा के पिता आरएम शर्मा भी हमीरपुर में एसपी के पद पर रह चुके हैं। बीस साल पहले पिता जिस जिले के एसपी थे, बेटी ने उसी जिले की कमान संभाली है। आकृति ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
आकृति शर्मा हिमाचल के ऊना जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म 19 जुलाई 1986 को हुआ था। पिता ऊना के हिल व्यू कॉलोनी, झलेड़ा में रहते हैं। आकृति शर्मा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। 10वीं की परीक्षा में वह पूरे हिमाचल में दूसरे नंबर पर पर रहीं। 12वीं में उन्होंने प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल किया। आकृति शर्मा हमेशा स्कूल के फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में खाकी वर्दी पहन कर जाती थी।
आईपीएस आकृति शर्मा हमीरपुर के ऐम पब्लिक स्कूल में मेडिकल की छात्रा रही हैं। वर्ष 2015 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर 2016 में आईपीएस अधिकारी बनीं। टांडा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में टॉपर रही आकृति शर्मा ने एक साल शिमला में बतौर चिकित्सक सेवाएं भी दीं है। मानसिक संतुष्टि नहीं मिली तो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का मन बना लिया। उनके पिता आरके शर्मा डीआईजी सेवानिवृत्त हैं। पिता को आकृति शर्मा अपना रोल मॉडल मानती हैं। उनके पिता भी हमीरपुर में बीस साल पहले पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। आईपीएस आकृति शर्मा की शादी वर्ष 2013 में नेवी में कार्यरत डाक्टर से हुई है। उनके ससुराल महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हैं तथा मायका ऊना जिला में है।
आईपीएस आकृति शर्मा इससे पहले प्राबेशनरी पक्रिया के चलते वर्ष 2018 में हमीरपुर में बतौर एसएचओ अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उस दौरान उन्होंने बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया था। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाकर उन्होंने बिगड़ैल वाहन चालकों को सबक भी सिखाया था।
प्रोबेशन कार्यकाल पूरा होने के बाद आकृति शर्मा ने बतौर एसपी कांगड़ा में ज्वाइन किया। कांगड़ा में करीब ड़ेढ वर्ष सेवाएं देने के बाद उन्हें प्रथम आईआरबीएन बनगड़ जिना ऊना में कमांडेंट के पद पर पदोन्नति मिली। वहां लगातार बेहतर सेवाएं देने के बाद अब आकृति शर्मा को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई ।
आकृति शर्मा ने हमीरपुर में कार्यभार संभालने के बाद आकृति शर्मा मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में नशे के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ेंगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता आरएम शर्मा भी हमीरपुर में एसपी के पद पर रह चुके हैं। आज वह भी एसपी के पद पर हमीरपुर में अपनी सेवाएं देंगी, जिसपर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। आकृति शर्मा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में काम किया जाएगा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए जागरुक किया जाएगा, ताकि कोई भी महिला पुलिस सहायता से वंचित न रहे।