CM Yogi के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- यह भाजपा की निराशा और विफलता का प्रतीक

By अंकित सिंह | Nov 02, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह नकारात्मक नारा भाजपा की निराशा और विफलता का प्रतीक है। अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि उनका ‘नकारात्मक-नारा’ उनकी निराशा-नाकामी का प्रतीक है।इस नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10% मतदाता बचे हैं अब वो भी खिसकने के कगार पर हैं, इसीलिए ये उनको डराकर एक करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन ऐसा कुछ होनेवाला नहीं। 

 

इसे भी पढ़ें: सबकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ


सपा नेता ने आगे लिखा कि ‘नकारात्मक-नारे’ का असर भी होता है, दरअसल इस ‘निराश-नारे’ के आने के बाद, उनके बचे-खुचे समर्थक ये सोचकर और भी निराश हैं कि जिन्हें हम ताक़तवर समझ रहे थे, वो तो सत्ता में रहकर भी कमज़ोरी की ही बातें कर रहे हैं। जिस ‘आदर्श राज्य’ की कल्पना हमारे देश में की जाती है, उसके आधार में ‘अभय’ होता है; ‘भय’ नहीं। ये सच है कि ‘भयभीत’ ही ‘भय’ बेचता है क्योंकि जिसके पास जो होगा, वो वही तो बेचेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: जन समस्याओं के प्रति बनें संवेदनशील, तुरंत कराएं समाधान : Chief Minister Adityanath


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के इतिहास में ये नारा ‘निकृष्टतम-नारे’ के रूप में दर्ज होगा और उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आख़िरी ‘शाब्दिक कील-सा’ साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित में उन्हें अपनी नकारात्मक नज़र और नज़रिये के साथ अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए, ये उनके लिए भी हितकर साबित होगा। एक अच्छी सलाह ये है कि ‘पालें तो अच्छे विचार पालें’ और आस्तीनों को खुला रखें, साथ ही बाँहों को भी, इसी में उनकी भलाई है। सकारात्मक समाज कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

प्रमुख खबरें

कोई आपकी कॉल को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Fadnavis ने सत्तारूढ़ दलों के प्रत्याशियों को पैसे भेजने संबंधी पवार की टिप्पणी को खारिज किया

बसपा की वजह से भाजपा और सपा की नींद उड़ी, ध्यान बांटने के लिए नारे गढ़ रहे : Mayawati

अब iPhone से Android में डेटा शेयर करना होगा आसान, Google Quick Share को लेकर आया बड़ा अपडेट