अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP में विकास की बत्ती गुल, कानून-व्यवस्था में भ्रष्टाचार फुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के एक विधायक के बयान और समाचार पत्रों में छपी खबरों की ओर ध्‍यान दिलाते हुए कहा कि भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल है और कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल है। शुक्रवार को बलिया जिले के एक भाजपा विधायक के कथित बयानों पर छपी खबर के साथ सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, इधर बिना बिजली लगे ही मीटर आ गये, उधर भाजपा विधायक ही कह रहे हैं कि पुलिस वाले ही अवैध शराब की भट्टी चलवा रहे। 

इसे भी पढ़ें: सपा का भाजपा पर तीखा वार, अखिलेश यादव ने की ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा

यादव ने आगे लिखा, मतलब भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल है और कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल है। बलिया जिले के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बृहस्‍पतिवार को आरोप लगाया था कि पुलिस संरक्षण में बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अखिलेश ने एक अन्‍य खबर को भी टैग किया है जिसमें महिलाओं को बिना विद्युतीकरण के ही बिजली के मीटर थमा दिये जाने की खबर छपी है।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए