अवाम के भरोसे ने दिलायी उपचुनाव में जीत: अखिलेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2016

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने कार्यों के जरिये अवाम के दिल में जगह बनायी है और यही वजह है कि विधानसभा उपचुनाव के गुरुवार को घोषित नतीजों में सपा की जीत हुई है। मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘लिव ग्रीन यूपी’ कार्यक्रम में कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार ने साइकिल के संदेश को अपनाते हुए विकास कार्यों में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की तरक्की में संतुलन बनाया है।

 

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यों के जरिये आम जनता के दिल में जगह बनायी है। इसी का परिणाम है कि विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की। मालूम हो कि सपा ने जंगीपुर और बिलारी विधानसभा सीटों के उपचुनाव के गुरुवार को घोषित नतीजों में जीत हासिल की है। अखिलेश ने इससे पूर्व, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल भी चलायी। उन्होंने कहा कि साइकिल हमें संतुलन बनाने की सीख देती है और इसके जरिये ही हम समाज में कुछ बेहतर कर सकते हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार साइकिल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार ने साइकिल चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सहित तमाम शहरों में साइकिल ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू किया है। अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में अब तक 100 किलोमीटर साइकिल ट्रैक का निर्माण हो चुका है और 200 किमी का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि लखनऊ और आगरा को साइकिल फ्रैण्डली नगर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसी तरह नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को भी तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर भी साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटक साइकिल के प्रति आकर्षित होंगे।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा