अखिलेश ने खड़ा किया ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

लखनऊ। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रौद्योगिकी के दुरूपयोग को रोकने की वकालत की। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब रिमोट और चिप के जरिए बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के पेट्रोल चोरी हो सकता है तो ईवीएम के मामले में भी ऐसा हो सकता है। प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल रोकने की जरूरत है।’’

 

अखिलेश का इशारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पेट्रोल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़ करने की ओर था। पेट्रोल पंपों पर मशीनों में चिप लगाकर पेट्रोल चोरी की जा रही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कई पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर इस चोरी को पकड़ा। अखिलेश पूर्व में कह चुके हैं कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की है कि भविष्य में चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराये जाएं।

 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईवीएम में कब तकनीकी गड़बड़ी हो जाए, कोई नहीं बता सकता.. जब कोई साफ्टवेयर फेल हो जाए.. मशीनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हमारा ईवीएम में भरोसा नहीं है।’’ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम के कथित दुरूपयोग का आरोप लगाया है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी