By नीरज कुमार दुबे | Aug 07, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत में शहर-शहर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने के उपाय किये जायें। यही नहीं, बांग्लादेशी हिंदू और हिंदू संगठन भी सोशल मीडिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर सहायता मांग रहे हैं। जहां तक बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में भारत में उठ रही आवाजों की बात है तो आपको बता दें कि लखनउ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने हजरतगंज इलाके में प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाना चाहिए।
वहीं जम्मू में डोगरा फ्रंट और बजरंग दल के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आवाज उठाई। इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और समुदाय के सदस्यों पर हो रहे हमलों को रुकवाने के लिए हरसंभव प्रयास करे।