अमेजन प्रमुख रॉय प्राइस से मिले अक्षय कुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2017

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने अमेजन प्रमुख रॉय प्राइस और अमेजन वीडियो टीम के प्रमुख के लिए एक पार्टी रखी। कुमार ने ट्विटर पर एक सामूहिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी और अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना हैं। अभिनेता ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘अमेजन प्रमुख रॉय प्राइस और अमेजन वीडियो इन टीम ब्रेड, जेम्स और नीतेश के साथ मिलना काफी अच्छा रहा। यहां आने के लिए धन्यवाद।’’ अभिनेता की ओर से खाने को दिए गए आम से अमेजन प्रमुख काफी प्रभावित हुए। 

प्राइस ने ट्वीट किया, ‘‘बेहतरीन आम और अच्छा साथ अक्षय कुमार का । जल्द ही मिलते हैं।’’ हालांकि दोनों के मिलने के पीछे के कारणों का अभी नहीं पता चला है लेकिन ऐसी अफवाह है कि भविष्य में वह दोनों कुछ साथ में कर सकते हैं। कुमार फिलहाल अपनी पत्नी की प्रोड्क्शन की पहली फिल्म ‘पैडमेन’ में सोनम कपूर के साथ काम कर रहे हैं। कुमार सलमान खान और करन जौहर की एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी