अकासा एयर की मुंबई-बेंगलुरु की चार दैनिक उड़ानें 15 फरवरी से 30 मार्च तक रद्द रहेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2024

अकासा एयर ने मंगलवार को कहा कि वह मुंबई और बेंगलुरु के बीच चार दैनिक उड़ानें रद्द करेगी। मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ कम करने के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के बाद यह फैसला किया गया।

खबरों के मुताबिक नागर विमानन मंत्रालय ने मुंबई हवाई अड्डे के संचालक एमआईएएल (मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि.) को निर्धारित उड़ानों की संख्या में कटौती करने और निजी जेट संचालन को भी सीमित करने को कहा है।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वह मुंबई से संचालित उड़ानों के संबंध में एक तर्कसंगत योजना बनाएगा। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई में हवाई पट्टी पर भीड़ को कम करने के लिए लागू किए जा रहे दिशानिर्देशों से एयरलाइंस के उड़ान संचालन पर असर पड़ने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Dry Skin Care Tips: बदलते मौसम में रूखी और बेजान हो जाती है आपकी त्वचा, तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

डोमेन विशेषज्ञों को शामिल करने की तैयारी, साइबर सुरक्षा पर सेना का जोर

Maharashtra के लोगों ने ‘गद्दार’ को ही माना असली हकदार, अकेले शिंदे पूरी महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़े

इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 131 वोट, Big Boss के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान का बुरा हाल