अकासा एयर ने विपणन क्षेत्र के दिग्गज बेलसन कॉउटिन्हो को मुख्य परिचालन अधिकारी किया नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2025

मुंबई । घरेलू विमानन कंपनी अकासा एयर ने अपने सह-संस्थापक एवं विपणन क्षेत्र के दिग्गज बेलसन कॉउटिन्हो को कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अपनी नई भूमिका में बेलसन विमान के अंदर की सेवाओं, हवाई अड्डे की सेवाओं, रखरखाव तथा इंजीनियरिंग, उड़ान संचालन, आईओसीसी (एकीकृत संचालन कमांड सेंटर) के अलावा अन्य के लिए जिम्मेदार होंगे। साथ ही अकासा एयर लर्निंग अकादमी का नेतृत्व भी करेंगे।


अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि ....ब्रांड निर्माण, सेवा उत्कृष्टता, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं, कर्मचारी केन्द्रितता तथा लागत नेतृत्व पर ध्यान के प्रति उनका जुनून उन्हें सीओओ पद के लिए सबसे उचित विकल्प बनाता है। बेलसन 2022 में अकासा एयर की स्थापना के बाद से विमानन कंपनी की कार्यकारी समिति का हिस्सा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भारत चलता है से अब होगा कैसे नहीं वाले एटिट्यूड पर आ गया, प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने बताया, PM मोदी ने कैसे बदला काम करने का नजरिया

क्या Hrithik Roshan अपने जन्मदिन पर Krrish 4 की आधिकारिक घोषणा करेंगे?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार, HC पहुंचे INDIA ब्लॉक के कई उम्मीदवार, अब तक 63 याचिकाएं दायर

Netflix की नंबर एक की पॉजिशन से हटा Squid Game 2, इस नए शो ने बनाई टॉप पर अपनी जगह