अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘महाराष्ट्र महोत्सव’ आयोजित करेगी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘महाराष्ट्र महोत्सव’ आयोजित करेगी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने शनिवार को कहा कि पार्टी एक मई को राज्य के गठन की 65 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘महाराष्ट्र महोत्सव’ आयोजित करेगी।

तटकरे ने शुक्रवार को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक में समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। युवाओं को महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के उद्देश्य से एक मई से तीन मई के बीच मुंबई में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, कलात्मक, खेल और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

तटकरे ने एक बयान में कहा कि इसके अगले 15 दिनों में नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक, पुणे और अमरावती जैसे प्रशासनिक क्षेत्रों में महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे ऐसे विचार प्रस्तुत करें जो राज्य की पहचान एवं सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हों तथा ‘महाराष्ट्र महोत्सव’ को राज्यव्यापी पार्टी समारोह के रूप में मनाएं।

तटकरे ने कहा कि एक मई को राज्य का स्थापना दिवस मुंबई सहित राज्य के सभी छह संभागों में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में राकांपा ‘‘20 प्रतिशत राजनीति और 80 प्रतिशत समाज सेवा’’ के विजन के साथ आगे बढ़ रही है। पार्टी ने इससे पहले 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में ‘स्वराज्य सप्ताह’ और 27 फरवरी को ‘शास्त्रीय मराठी दिवस’ का आयोजन किया था।

प्रमुख खबरें

वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- यह मुसलमानों पर सीधा हमला

Modern Day Wars Part 5 | इजराइल-यूक्रेन के पास ट्रंप की बात मानने के अलावा कोई ऑप्शन है? | Teh Tak

Modern Day Wars Part 4 | रूस-यूक्रेन, इजरायल-ईरान, भारत के पास है युद्ध ये बुद्ध वाला प्लान| Teh Tak

Modern Day Wars Part 3 | गाजा और इजरायल की जंग क्या रूस-यूक्रेन वॉर से है अलग? | Teh Tak