Ajit Pawar को लगने वाला है बड़ा झटका, विधान सभा चुनाव से पहले अलग हो जाएगी BJP-NCP

By रितिका कमठान | Jun 13, 2024

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति को काफी कम सीटें मिली है। महायुति को मिली कम सीटों के बाद अब एनडीए नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में आरएसएस के मुख्य पात्र के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा की लोकसभा चुनाव में हर का एक मुख्य कारण सामने आया है।

 

आरएसएस ने इस हार के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के साथ गठबंधन को जिम्मेदार माना है। माना जा रहा है कि अजित पवार के साथ आने वाले दिनों में बीजेपी का गठबंधन टूट सकता है। हालांकि बीजेपी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए मैदान में उतर सकती है। 

 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो आरएसएस बीजेपी के नेतृत्व के एनसीपी को तोड़ने और लोकसभा चुनाव से पहले पवार की नेतृत्व वाले गुट के साथ गठबंधन करने के फैसले से खुश नहीं है। 

 

यही कारण है कि अब आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसे नारों के साथ तैयार किया जा रहा है जो पवार के विरोध में है। अजीत पवार सिंचाई और राज्य सरकारी बैंक घोटाले से भी जुड़े हुए हैं जिस कारण उनका विरोध भी किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत