मोदी के ''जेम्स बॉन्ड'' को सरकार-2 में मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

By अभिनय आकाश | Jun 03, 2019

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट 2 में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। डोभाल को यह यह दर्जा राष्ट्र सुरक्षा नीतियों में बेहतर योगदान के लिए दिया गया है। इसके अलावा अजित डोभाल अगले पांच साल तक एनएसए के पद पर बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: गंभीर हो सकती हैं भविष्य की सुरक्षा चुनौतियां: डोभाल

अजीत डोभाल नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और काफी भरोसेमंद भी। अजीत डोभाल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पाई में से एक रहे हैं। खुफिया एजेंसी रॉ के अंडर कवर एजेंट के तौर पर डोभाल 6 साल तक पाकिस्तान के लाहौर में एक पाकिस्तानी मुस्लिम बन कर रहे थे। इसके अलावा साल 2005 में एक तेज तर्रार खुफिया अफसर के रूप में स्थापित अजीत डोभाल इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर पद से रिटायर हो गए। साल 1989 में अजीत डोभाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए 'आपरेशन ब्लैक थंडर' का नेतृत्व किया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत