अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की De De Pyaar De 2 की शूटिंग शुरू, अनिल कपूर ने दी पहली ताली

By रेनू तिवारी | Jun 04, 2024

अजय देवगन अब 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दे दे प्यार दे' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल के लिए निर्देशक लव रंजन और निर्माता भूषण कुमार के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। 'दे दे प्यार दे 2' नाम की यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग आज आधिकारिक तौर पर मुहूर्त के साथ शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग सोमवार 3 जून को मुंबई में पारंपरिक मुहूर्त पूजा समारोह के साथ शुरू हुई और यह सब अनिल कपूर की मौजूदगी में हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की केदारनाथ यात्रा,


अनिल कपूर ने न केवल इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि पहली ताली बजाकर फिल्म की शूटिंग भी शुरू की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं। इससे पहले, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी स्क्रिप्ट दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपने पसंदीदा सेट पर वापस, दे दे प्यार दे 2 शुरू।'


दे दे प्यार दे की टीम में शामिल हुए आर माधवन

इससे पहले आर माधवन के फिल्म से जुड़ने की खबर से फैंस काफी उत्साहित थे। अजय देवगन और एक्टर आर माधवन ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शैतान' में पहली बार साथ काम किया है। वहीं, एक बार फिर यह जोड़ी 'दे दे प्यार दे 2' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म के सीक्वल में मेकर्स नए किरदार के साथ कहानी में नया मोड़ लाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने माधवन को चुना है।

 

इसे भी पढ़ें: Shatrughan Sinha Election Result Highlights | सियासत में अपनी चुनावी सफलता से विरोधियों को ‘खामोश’ करते रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा


फिल्म के बारे में

'दे दे प्यार दे 2' का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। रकुल प्रीत के भी फिल्म का हिस्सा बनने की पुष्टि हो चुकी है, अब देखना यह है कि इस सीक्वल में तब्बू की वापसी होगी या नहीं। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?