By रेनू तिवारी | Apr 23, 2020
अजय देवगन की फिल्म ताण्हाजी इस साल की आयी सभी फिल्मों से सबसे सफल फिल्म रही है। ताण्हाजी को भूषण कुमार ने निर्मित किया था। फिल्म को लोगों से खूब पसंद किया और ये साल सुपरहिट फिल्म बनीं। अजय देवगन अब भूषण कुमार के साथ एक बार फिर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। काफी दिनों से अजय की बातचीत फिल्म 'रेड' के सीक्वल को लेकर हो रही थी।
2018 में आई फिल्म 'रेड' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की सफफता को देखते हुए इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म रेड एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी जिसमें अजय देवगन IRS अफसर का किरदार निभा रहे है। ये फिल्म सबसे लंबी रेड की कहानी है। फिल्म में एक इंवेस्टिगेशन को दिखाया गया है। इसे लेकर आगे कई बार्ट बनाने की संभानवा निर्माताओं ने जाहिर की थी लेकिन फिलहाल इसके पहले पार्ट पर काम किया जा रहा है। जिसमें ये तय है कि एक बार फिर अजय देवगन ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: खान करें बॉलीवुड फिल्में, मैं तमिल और पंजाबी फिल्में करके बहुत खुश: हरभजन सिंह
आपको बता दें अभी अजय देवगन फिल्म खेल ड्रामा फिल्म मैदान और इंडिया पाकिस्तान पर आधारित फिल्म भुज में नजर आने वाले हैं। उम्मीद है फिल्म पर जल्दी काम शुरू होगा।