By एकता | Jun 05, 2022
शुक्रवार को यूएई के अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA 2022) का बड़ी धूम-धाम से आयोजन किया गया। इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर वॉक किया, लेकिन खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति-अभिनेता अभिषेक बच्चन की ख़ास बॉन्डिंग लोगों का सारा ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। ऐश्वर्या-अभिषेक की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं और दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इंस्टेंट बॉलीवुड ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में अभिनेता और अभिनेत्री ब्लैक कलर के मैचिंग ऑउटफिट पहनकर हाथों में हाथ डाले ग्रीन कार्पेट पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या-अभिषेक की खास बॉन्डिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों-शोरो से हो रही हैं और उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें पॉवर कपल तक का टैग दे दिया है।
जहाँ एक तरफ ऐश्वर्या-अभिषेक की लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को अभिनेत्री का लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आया। कई लोग ऐश्वर्या को उनकी ड्रेस, हेयरस्टाइल और लिपस्टिक कलर की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब अभिनेत्री को अपना हेयरस्टाइल और लिपस्टिक कलर चेंज कर लेना चाहिए। इसके अलावा कई लोग ऐश्वर्या को उनके बढ़े हुए वजन के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं।