एयरटेल ने गलवान, दौलत बेग ओल्डी में 4जी नेटवर्क शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने लद्दाख के सीमावर्ती शहर गलवान और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना 4जी नेटवर्क शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, इसके साथ ही एयरटेल समुद्र तल से 16,700 फुट ऊपर सेवाएं देने वाली एकमात्र निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है। कंपनी ने कहा, “भारती एयरटेल ने सीमावर्ती शहर गलवान और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना नेटवर्क शुरू करने के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया है।

डीबीओ सीमावर्ती शहर की सबसे उत्तरी सैन्य चौकी है।” एयरटेल ने कारगिल, सियाचिन, गलवान, डीबीओ और चांगथांग क्षेत्रों में 17 मोबाइल टावर लगाए हैं, जिससे लद्दाख के दूरदराज के गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ गई है।

बयान के अनुसार, “एयरटेल ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए लेह सिग्नलर्स के साथ मिलकर काम किया।” गलवान और डीबीओ, दोनों लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर काराकोरम रेंज के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir विधानसभा में 370 पर बवाल के बीच बोलीं स्मृति ईरानी, जागृत भारत दुस्साहस को नहीं करेगा बर्दाश्त

Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

समोसा कॉकस अब सदन का स्वाद है... पीएम मोदी के इस कथन को एक बार फिर से सच साबित कर दिखाने वाले वो भारतीय

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदला जा सकता: न्यायालय