By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2019
नयी दिल्ली। डेटा की रफ्तार और वीडियो स्ट्रीमिंग में भारती एयरटेल का 4जी नेटवर्क सबसे आगे है। वहीं डेटा अपलोड की रफ्तार के मामले में आइडिया अव्वल है। मोबाइल सेवा विश्लेषण कंपनी ओपनसिग्नल ने यह जानकारी दी है। उपभोक्तताओं तक 4जी नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे रहा। ब्रिटेन की कंपनी ने अपने विश्लेषण में पाया कि रिलायंस जियो की 4जी सेवाएं 97.8 प्रतिशत समय उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहती हैं। वहीं एयरटेल इस मामले में 89.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजारों में छा जाने वाला चीन अपने बाजार भारत के लिए क्यों नहीं खोलना चाहता ?
जियो के नेटवर्क पर ज्यादातर समय 4जी सेवाएं उपलब्ध होने की वजह से ओपनसिग्नल ने पाया कि उसके नेटवर्क पर ‘लेटंसी’ अनुभव अन्य आपरेटरों की तुलना में कुल स्कोर पर सबसे बेहतर रहा। दिलचस्प तथ्य यह है कि एयरटेल 4जी 53.6 मिलीसेकेंड के साथ लेटंसी स्कोर के मामले में जियो से आगे रही। ओपनसिग्नल ने कहा कि इससे ग्राहकों को उच्च 4जी उपलब्धता का महत्व एक बार फिर पता चलता है। जियो सिर्फ 4जी परिचालक है और इसके नेटवर्क पर हमारे प्रयोगकर्ता तेज 4जी नेटवर्क के साथ अधिक समय तक जुड़े रहते हैं। इससे आपरेटर को हमारा कुल लेटंसी अनुभव पुरस्कार जाता है।
इसे भी पढ़ें: इंफोसिस की ऑडिट समिति व्हिसिलब्लोअर के आरोपों पर स्वतंत्र जांच करेगी: नंदन नीलेकणि
लेटंसी से मोबाइल डेटा अनुभव प्रभावित होता है। लेटंसी के निचले स्तर का आशय है कि मोबाइल एप्लिकेशंस, सेवाओं, वीडियो स्ट्रीमिंग और एप के जरिये कॉलिंग का अनुभव बेहतर रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल एप से वॉयस कॉल करने के मामले में वोडाफोन का नेटवर्क सबसे बेहतर है। वहीं आइडिया की 4जी नेटवर्कपर अपलोड रफ्तार 4 एमबीपीएस की है और 3जी नेटवर्क पर यह 0.9 एमबीपीएस है।
इसे भी पढ़ें: दो बैंक कर्मचारी संघ के हड़ताल बुलाने से बैंकिंग सेवाएं आंशिक तौर पर प्रभावित
ओपनसिग्नल का दावा है कि उसने एक जून, 2019 से 90 दिन तक 42 भारतीय शहरों में 76.77 लाख उपकरणों पर अपना यह सर्वे किया है। ओपनसिग्नल ने लगातार पाया है कि एयरटेल 4जी डेटा डाउनलोड में सबसे तेज नेटवर्क है। वहीं ट्राई ने पिछले कई माह से रिलायंस जियो को सबसे तेज नेटवर्क करार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का देशभर में 3जी नेटवर्क है। कंपनी का बहुत छोटे से हिस्से में 4जी नेटवर्क है। बीएसएनएल की डेटा रफ्तार 3.1 मेगाबिट प्रति सेकेंड की है।