एयरटेल को टेलीनॉर इंडिया के विलय के लिए मंजूरी मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017

भारती एयरटेल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से टेलीनॉर इंडिया के विलय के लिए मंजूरी मिल गई है। पिछले सप्ताह भारती एयरटेल और टेलीनॉर इंडिया ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के समक्ष विलय की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। इससे पहले विलय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज की मंजूरी मिल चुकी है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि सीसीआई ने 5 जून, 2017 को पत्र जारी कर टेलीनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लि. के भारती एयरटेल लि. में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ एयरटेल और टेलीनॉर ने फरवरी, 2017 में विलय के लिए करार किया था। इसके तहत एयरटेल सात सर्किलों- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और असम में टेलीनॉर के चल रहे परिचालन का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने कहा कि इन सर्किलों में काफी अधिक आबादी रहती है और ऐसे में ये वृद्धि के लिए व्यापक संभावनाएं पेश करते हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी