दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 दर्ज किया गया जबकि नौ केंद्रों- आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, सोनिया विहार, विवेक विहार, वाजीपुर में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई।

एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में आसमान साफ ​​रहने की संभावना है और दिन में धुंध छाई रहेगी वहीं रात के हल्का कोहरा रहने के आसार हैं।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.7 डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

समोसा कॉकस अब सदन का स्वाद है... पीएम मोदी के इस कथन को एक बार फिर से सच साबित कर दिखाने वाले वो भारतीय

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदला जा सकता: न्यायालय

कोच के रिटायरमेंट पर भावुक हुए नीरज चोपड़ा, लिखा- जब भी थ्रो करता आपकी आवाज...