दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब की श्रेणी में दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 4.6 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 50 प्रतिशत दर्ज की गई।

आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 रहा जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

प्रमुख खबरें

श्रीराम के प्रकृति-प्रेम की सकारात्मक ऊर्जा

एआई को विननियमित करने और नवाचार को बढ़ावा देने के बीच सही संतुलन की आवश्यकता:धनखड़

बाहुबली के लेखक V Vijayendra Prasad से मिले Salman Khan, क्या यह मुलाकात बजरंगी भाईजान 2 के लिए है?

आरएसएस पर आपत्तिजनक प्रश्न पूछे जाने पर प्रोफेसर को परीक्षा व मूल्यांकन कार्य से प्रतिबंधित किया