Delhi में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’श्रेणी की दर्ज की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2023

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी की दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

 शहर का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य न्यूनतम तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है। इसने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रात 8 बजे 307 पर पहुंच गया। विभाग के अनुसार 0-50 के बीच एक सूचकांक को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

HD Kumaraswamy Birthday: जिंदगी के 65वें बसंत में पहुंचे एचडी कुमारस्वामी, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर

Prabhasakshi NewsRoom: Vijay Diwas को धूमधाम से मना रहे हैं भारत और बांग्लादेश, Modi ने कहा- जवानों के साहस को सलाम

सोनिया गांधी ले गईं नेहरू के डॉक्यूमेंट्स, सभी को वापस लौटाएं, पीएम मेमोरियल ने राहुल गांधी को लिखा लेटर

Vijay Diwas: विजय दिवस पर पीएम मोदी ने सैनिकों के निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प को नमन किया