दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 441 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी के 37 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की और कई स्थानों पर एक्यूआई 480 तक पहुंच गया। शेष केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही।

सीपीसीबी की बहु स्तरीय चेतावनियों के अनुसार, 400 या उससे अधिक एक्यूआई बेहद गंभीर माना जाता है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में आई गिरावट के बीच सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए।

ग्रैप के चौथे चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।

न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और आसमान सामान्य तौर पर साफ रहेगा।

प्रमुख खबरें

Air India छात्रों के लिए लेकर आई खास स्कीम, स्पेशल किराया किया पेश

Scorpio Horoscope 2025: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Bigg Boss 18 के घर को मिला New Time God, इस बार Shrutika Arjun को मिला इम्युनिटी बूस्टर