Delhi में दशहरा पर वायु गुणवत्ता तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई: सीआरईए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2023

इस वर्ष दशहरे पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले दो वर्षों की तुलना में खराब रही। ऊर्जा और स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (सीआरईए) के एक विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है।

विश्लेषण से पता चला कि मंगलवार को मनाये गये त्योहार दशहरा पर दिल्ली में पीएम2.5 की औसत सांद्रता 101 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जबकि 2022 में यह 89 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और 2021 में 93 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी।

वर्ष 2022 में पांच अक्टूबर और 2021 में 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया गया था। मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में पटाखे जलाने की कई घटनाएं सामने आईं। दिल्ली में पिछले महीने पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की गई थी।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?