Air India ने Tel Aviv के लिए उड़ानों का निलंबन 15 मई तक बढ़ाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों का निलंबन 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। विमानन कंपनी ने 19 अप्रैल को कहा था कि तेल अवीव के लिए उसकी उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी।

यह राष्ट्रीय राजधानी और इजराइली शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली उड़ानों का निलंबन 15 मई तकबढ़ा दिया है।

एयर इंडिया ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और अपने उन यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने इस दौरान तेल अवीव की यात्रा के लिए टिकट ली हुई है। इन यात्रियों को नई तारीख निर्धारित करने और टिकट रद्द कराने को लेकर शुल्क पर एक बार की छूट दी गई है।’’ इजराइल और हमास के बीच संघर्ष छिड़ने के बाद से ही पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर