वायुसेना प्रमुख ने दिवाली की पूर्व संध्या पर जम्मू का दौरा करके जवानों से संवाद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए. पी. सिंह ने दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा किया। इस दौरान सिंह ने वायुसेना के जवानों से संवाद भी किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने इन स्थानों पर परिचालन तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया तथा वहां तैनात वायुसेना के जवानों और अग्निवीरों से बातचीत की। बातचीत के दौरान, एयर चीफ मार्शल ने जवानों से राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इन अग्रिम स्थानों पर जवानों के समर्पण और नि:स्वार्थ कार्य की सराहना की।

प्रमुख खबरें

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video

निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने दिल्ली में स्मारक स्थल की मांग की