Prayagraj: घर में सो रहे थे एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर, बदमाशों ने खिड़की से मारी गोली

By अभिनय आकाश | Mar 29, 2025

भारतीय वायुसेना के एक इंजीनियर की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छावनी क्षेत्र में उनके सरकारी आवास पर हुई। पुरामुफ्ती स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनोज सिंह द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें उस समय खिड़की से गोली मार दी, जब वह अपने कमरे में सो रहे थे।

इसे भी पढ़ें: 6900 करोड़... एक साथ इतने हथियार खरीदेगी भारतीय सेना, सामने आ गई पूरी लिस्ट

 51 वर्षीय वायुसेना के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा ने सेना के अस्पताल में दम तोड़ दिया। सीने में लगी गोली शुरुआती अपडेट के अनुसार, मिश्रा के सीने में गोली लगी और उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जानकारी उसी के अनुसार साझा की जाएगी। मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। एसएचओ ने कहा कि परिवार की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की सूचना पाकर वायुसेना और पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर फारेंसिक की टीम को बुलाया। इस टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए।

इसे भी पढ़ें: आसमान में और ताकतवर होगा भारत! टेंडर प्रोसेस में तेजी लाएगी वायुसेना

पुलिस ने मिश्र के कमरे की सील कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हमलावरों का पता लगा रही है। पुलिस इस हत्याकांड की कई एंगल से जांच कर रही है.इसमें पारिवारिक रंजिश का एंगल भी शामिल है। पुलिस इस मामले की विभाग की रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। इसी एंगल पर वायुसेना ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Murshidabad Violence: धुलियान से भागकर मालदा पहुंचे कई हिन्दू परिवार, स्कूल में ली शरण

Partap Singh Bajwa के 50 ग्रेनेड के दावे से पंजाब में दहशत, पुलिस हुई अलर्ट, Bhagwant Mann भी सख्त

सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है, Bengal BJP का यूसुफ पठान और ममता बनर्जी पर तीखा हमला

Himanta Biswa Sarma ने भारत में निर्मित रोबोटिक सर्जरी मशीन Medi JARVIS असम को समर्पित की