By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2018
हैदराबाद। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर कामयाबी का भरोसा जताया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम हर सीट पर कामयाबी हासिल करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हैदराबाद के लोग, तेलंगाना के लोग थोड़ा कष्ट उठाकर मतदान करने जाएंगे। एमआईएम ने 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हैदराबाद की आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में भी नाम बदलो अभियान चलाएंगे UP के CM योगी आदित्यनाथ
बता दें कि आठ सीटों के अलावा अन्य सीटों पर एमआईएम तेलंगाना राष्ट्र समिति को समर्थन दे रही है। औवेसी ने शुक्रवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।