चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने विजन 2020 के लिये रविवार को कई योजनाओं की घोषणा की जिनमें भारतीय शतरंज लीग का आयोजन और चोटी के 15 शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों के लिये विदेशी कोच की सहायता लेना भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के खिताब की दौड़ से बाहर हुए आनंद
महासंघ की गोवा में वार्षिक आम बैठक में विजन 2020 को सदस्यों का भी समर्थन मिला। एआईसीएफ की अन्य योजनाओं में शीर्ष ग्रैंडमास्टर के साथ राउंड रोबिन टूर्नामेंट का आयोजन करना भी है।