एआईएडीएमके महासचिव शशिकला के भतीजे का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2017

तंजावुर (तमिलनाडु)। एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला के भतीजे टीवी महादेवन का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। पार्टी के सू़त्रों ने बताया कि शशिकला के बड़े भाई डॉक्टर विनोदगन के बेटे महादेवन (47) को मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी फोरम का सचिव बनाया गया था। सूत्रों ने बताया कि यहां से 50 किलोमीटर दूर तिरूविदैमरूदुर में महालीगेश्वरर मंदिर के भीतर पूजा के दौरान महादेवन गिर गयेउन्होंने बताया कि वह मुख्य देवता के सामने गिर गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। 

सूत्रों ने बताया कि दिन में अंतिम संस्कार किये जाने की संभावना है जिसमें एआईएडीएमके उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के शामिल होने की संभावना है। महादेवन तंजावुर मेडिकल सेन्टर के प्रबंध निदेशक थे जिसकी स्थापना उनके पिता ने की थी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी