कृषि कानून किसानों को मजबूत बनाएंगे, उनकी रक्षा करेंगे: पीयूष गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2020

मुंबई।  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि नए कृषि कानून परिवर्तनकारी साबित होंगे, क्योंकि ये किसानों को मजबूत बनाने और उनकी रक्षा करने का काम करेंगे, तथा उनकी आय को दोगुना करने में मदद करेंगे। गौरतलब है कि सरकार को इन कानूनों के कारण विपक्ष के तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है, और कुछ राज्यों में किसानों ने इसे किसान विरोधी बताया है। गोयल ने कहा, ‘‘इन कानूनों के चलते जहां भी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा, किसान वहां अपनी फसल बेच सकेंगे और इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। वे अभी तक की सभी रोकटोक से मुक्त हैं।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि कृषि कानूनों के चलते आने वाले वर्षों में कृषि का तेजी से विकास होगा और किसान समृद्ध होंगे। वह यहां कृषि कानूनों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए भाजपा की पहल पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये कानून कम कीमत मिलने पर संरक्षण भी देते हैं और साथ ही अधिक लाभ के लिए उन्हें अपने मनपसंद बाजार का फायदा उठाने का मौका भी देते हैं। गोयल कहा कि किसान अब अपनी उपज सही व्यक्ति को, सही जगह पर, सही समय पर और सही कीमत पर बेच सकते हैं।

प्रमुख खबरें

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना

यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले Ojha Sir कौन हैं? जो आप के टिकट पर पटपड़गंज से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव