सेज यूनिवर्सिटी भोपाल और पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल के बीच हुआ अनुबंध

By दिनेश शुक्ल | Jan 19, 2021

भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एवं पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के भोपाल चेप्टर के बीच पत्रकारिता, जनसम्पर्क एवं जनसंचार के क्षेत्र में सेज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक व्यावसायिक और प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वेब सीरीज तांडव पर बवाल, मंत्री ने लिखा पत्र मुख्यमंत्री ने जताई आपत्ति

उल्लेखनीय है कि पी.आर.एस.आई,भोपाल चेप्टर की सालाना मीटिंग में सेज विश्वविद्यालय एवं पी.आर.एस.आई के बीच अनुबन्ध की घोषणा की गई थी। सेज विश्वविद्यालय में आयोजित एम.ओ.यू साइनिंग सेरेमनी में दोनों पक्षों के हस्ताक्षर द्वारा इस अनुबन्ध को आधिकारिक रूप से अनुमति प्राप्त हो गई। इस अवसर पर पी.आर.एस.आई, भोपाल के चेयरमैन प्रोफेसर पी.पी. सिंह ने इस अनुबंध को भविष्य में विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक बताते हुए सेज विश्वविद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। सेज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.वी.के.जैन ने प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के अंतर्गत सेज विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक अनुबन्धों की भी चर्चा की। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में स्कूलों की छतों पर होंगे रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित, मंत्री हरदीप सिंह डंग के निर्देश

इस अवसर पर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी भोपाल चैप्टर के वरिष्ठ सदस्य विजय बोन्द्रिया, उपाध्यक्ष व एमसीयू के कुलसचिव डॉ. अविनाश बाजपेई, पी.आर.एस.आई के सचिव एवं एमसीयू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव गुप्ता, पी.आर.एस.आई. के कोषाध्यक्ष व मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी, पी.आर.एस.आई. सदस्य व एमसीयू के कानूनविद पंकज मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार व पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी भोपाल चैप्टर के मीडिया समन्वयक दिनेश शुक्ल और सेज विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. संदीप श्रीवास्तव, मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. वन्या, सहायक प्राध्यापक प्रो. राजेश बिजरोनिया  व विद्यार्थीयों सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा

Jhansi hospital fire मामले में CM Yogi ने किया मुआवजे का ऐलान, नवजात मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपये