आगरा का जिम ट्रेनर बना रॉ एजेंट! डेटिंग ऐप टिंडर पर मिली कनाडाई महिला से बलात्कार किया

By रेनू तिवारी | Dec 24, 2024

आगरा पुलिस ने रॉ एजेंट की आड़ में एक कनाडाई महिला का यौन उत्पीड़न करने और उसका शोषण करने के आरोप में जिम ट्रेनर पर "बलात्कार" और "आपराधिक धमकी" का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने रॉ एजेंट बनकर डेटिंग ऐप पर उससे दोस्ती की।

 

इसे भी पढ़ें: Snowfall Season Start | पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, सफेद चादर में ढकें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर, 174 सड़कें बंद, 700 पर्यटक फंसे


दोनों ने जल्द ही शारीरिक संबंध बना लिए। कनाडा लौटने पर महिला को पता चला कि वह गर्भवती है। जब उसने उसे अपनी स्थिति के बारे में बताया, तो उस व्यक्ति ने उसे धमकाया और ब्लॉक कर दिया। BNS की संबंधित धाराओं, 64, 123, 351 (2), 74 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


शिकायत के अनुसार, आरोपी साहिल शर्मा ने कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। उसने एफआईआर में साहिल के दो दोस्तों का भी नाम लिया है। महिला ने कहा कि वह पहली बार मार्च में टिंडर पर साहिल से मिली थी, जब वह भारत में थी। एक बार मिलने के बाद साहिल ने महिला को 20 मार्च को डिनर के लिए होटल में बुलाया।


महिला ने बताया कि उसने होटल के कमरे में पहले से रखे सॉफ्ट ड्रिंक और पिज्जा खाए थे। हालांकि, उसे अचानक चक्कर आने लगा और बाद में वह बेहोश हो गई। उसने दावा किया कि साहिल ने उसके साथ कुछ समय बाद ही बलात्कार किया और होश में आने पर उसे इस बारे में पता चला। उसने अपनी शिकायत में कहा, "जब मैंने साहिल से विरोध किया तो उसने कहा कि वह खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट है।"

 

इसे भी पढ़ें: Kolkata RG Kar rape case: फोरेंसिक रिपोर्ट से आया ट्विस्ट, जहां मिला था महिला डॉक्टर का शव, वहां नहीं मिले संघर्ष के निशान


पीड़िता ने बताया कि साहिल ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और उसकी जान को खतरा है। उसने बताया कि साहिल ने उससे कहा कि वह अपने परिवार से अपनी पहचान छिपाए रखता है।


महिला ने बताया कि कनाडा लौटने के बाद साहिल ने उसे अगस्त में अपनी मां से मिलने के लिए भारत बुलाया। अगस्त और सितंबर में उसके ठहरने के दौरान साहिल ने दिल्ली और आगरा में उसके साथ "कई बार शारीरिक संबंध" बनाए।


महिला ने बताया कि साहिल ने उससे व्हाट्सएप चैट और कॉल डिलीट करने को कहा क्योंकि उसने जोर देकर कहा कि अपनी पहचान गुप्त रखना जरूरी है। उसने यह भी कहा कि उसने उसे अपने दोस्त आरिफ अली से मिलवाया, जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया।


महिला ने आगे आरिफ पर उसकी अश्लील तस्वीरों के ज़रिए उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, जो उसने दावा किया कि उसे साहिल से मिली थीं। कनाडा लौटने पर महिला ने फेसबुक मैसेंजर पर साहिल को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। उसने कहा कि इसके तुरंत बाद साहिल ने उसे ब्लॉक कर दिया।


महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, "साहिल ने मेरी ज़िंदगी को दुःस्वप्न बना दिया है... मुझे कोई रास्ता नहीं दिख रहा, मैं फंस गई हूँ... उसने मेरी नग्न तस्वीरें डार्क वेब पर अपलोड करने की भी बात कही... मैं डिप्रेशन से पीड़ित हूँ और इसके लिए दवा ले रही हूँ।" पुलिस ने कहा है कि वे जाँच पूरी होने के बाद जल्द ही साहिल को गिरफ्तार कर लेंगे।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?