मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए उम्र सीमा तीन वर्ष बढ़ाई गई : मुख्यमंत्री चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष की वृद्धि एक बार के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अनेक विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने से वंचित होना पड़ा था, इसलिए उनके साथ न्याय करते हुए यह कदम उठाया गया है। चौहान ने कहा कि कोविड की परिस्थितियों के कारण भर्ती परीक्षाएं नियमित रूप से नहीं की जा सकीं, इसलिए अनेक विद्यार्थी उम्र सीमा पार कर गए हैं।

इसे भी पढ़ें: अयोध्‍या में एक भक्‍त ने बनवाया योगी आदित्‍यनाथ का मंदिर, सुबह-शाम होती है पूजा

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने उनसे शिकायत की थी कि उन्हें इन परिस्थितियों के कारण अन्याय का शिकार होना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि परीक्षा न होने से जो बच्चे ओवरएज हो गए, उनके साथ अन्याय न हो। इसके लिए एक बार के लिए अधिकतम उम्र सीमा को तीन साल के लिए बढ़ाया गया है।’’ चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों का पक्ष न्यायसंगत है और उनके हित में यह निर्णय लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा