आदिवासियों पर हुई सियासत के बाद सदन की कार्यवाही को किया गया स्थगित

By सुयश भट्ट | Aug 09, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आदिवासी दिवस पर अवकाश नहीं देने के मामले में कांग्रेस के वाकआउट के बाद सदन की कार्यवाही दुबारा शुरु हुई। आदिवासियों के मुद्दे पर एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई।

 इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 'नो वैक्सीन नो एंट्री' नियम के साथ शुरू हुआ 4 दिवसीय मानसून सत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता पक्ष को संभालाते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती पर अवकाश होना चाहिए। वहीं विपक्षी सदस्यों ने सरकार और बीजेपी पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया।

आगे उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि पर सियासत कर कांग्रेस स्तरहीन राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पलटवार मैंने नही सुना था क्योंकि मैंने अपना ईयर फोन नहीं लगाया था। ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने सुना है कि झूठ बोलना पाप है और इसके साथ ही झूठ सुनना भी पाप है।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने किया वाकआउट 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी नहीं हैं। सरकार ने हमेशा आदिवासियों के हित मे कई काम किए हैं। सीएम के संबोधन के दौरान सदन में लगातार हंगामा होता रहा। इन सबके चलते दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल यानी मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हौ।

प्रमुख खबरें

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया

Bangladesh बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ बिजली बिल बकाया, क्या होगी आपूर्ति बंद?

Bigg Boss 18: अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन करण वीर मेहरा के समर्थकों की सूची में शामिल, कहा-वो ही जीतेगा