एशिया कप 2022: श्रीलंका से हार के बाद रवि शास्त्री ने सेलेक्शन को लेकर कह दी तीखी कहावत, मोहम्मद शमी को बताया लड्डू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2022

भारतीय टीम को सुपर-4 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को हुए श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हुए। 

 

रोहित शर्मा ने 41 गेंदो में 72 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गयी और 8 विकेट खोकर 173 रन बना सकी। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज फ्लाप रहे और श्रीलंका ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। 

 

इस हार के बाद टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रियायें सामने आ रहीं हैं। उनमें से एक भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं। रवि शास्त्री ने टीम के सेलेक्शन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

 

"शमी जैसा लड्डू आपके पास था"-रवि शास्त्री 

 

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल न करने को लेकर हैरानी जतायी है। मैच के दौरान स्टार स्पोरट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि "मोहम्मद शमी जैसा लड्डू आपके पास था लेकिन आपने नहीं लिया।"

 

आपको बता दें, शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

 

मोहम्मद शमी ने आइपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे। आइपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट था।  

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा