लॉकडाउन के बाद दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने में मुश्किल होगी : सीमा पहवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2020

अभिनय की दुनिया में सीमा पहवा को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में लगभग तीन दशक लग गए और उन्हें लगता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी। पहवा मे वर्ष 1984 में मशहूर टीवी सीरियल “हम लोग” से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद वह कुछ फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आयी थी। हाल ही में आयी “दम लगा के हईशा”, “बरेली की बर्फी” और “शुभ मंगल सावधान”जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन ने युवा दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़ें: भरोसा है कि रिलीज होने पर असरदार साबित होगी फिल्म ‘कागज’ : सतीश कौशिक

सीमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “दर्शक विषय-आधारित फिल्मों को स्वीकार करने लगे थे लेकिन अब वे पैसे देकर अपनी जान जोखिम में डालकर सिनेमाहाल जाने और फिल्में देखने से पहले दो बार सोचेंगे। इसलिए दर्शकों को सिनेमाहाल तक लाने के लिए संघर्ष करना होगा।” आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे कलाकारों का उदाहरण देते हुए58 वर्षीय अभिनेत्री कहा कि उन्होंने भारतीय फिल्म के नायक को फिर से परिभाषित किया है और उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन अब उनके लिए भी दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचना मुश्किल होगा।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ