लॉकडाउन के बाद दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने में मुश्किल होगी : सीमा पहवा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2020

लॉकडाउन के बाद दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने में मुश्किल होगी : सीमा पहवा

अभिनय की दुनिया में सीमा पहवा को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में लगभग तीन दशक लग गए और उन्हें लगता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी। पहवा मे वर्ष 1984 में मशहूर टीवी सीरियल “हम लोग” से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद वह कुछ फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आयी थी। हाल ही में आयी “दम लगा के हईशा”, “बरेली की बर्फी” और “शुभ मंगल सावधान”जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन ने युवा दर्शकों का दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़ें: भरोसा है कि रिलीज होने पर असरदार साबित होगी फिल्म ‘कागज’ : सतीश कौशिक

सीमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “दर्शक विषय-आधारित फिल्मों को स्वीकार करने लगे थे लेकिन अब वे पैसे देकर अपनी जान जोखिम में डालकर सिनेमाहाल जाने और फिल्में देखने से पहले दो बार सोचेंगे। इसलिए दर्शकों को सिनेमाहाल तक लाने के लिए संघर्ष करना होगा।” आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे कलाकारों का उदाहरण देते हुए58 वर्षीय अभिनेत्री कहा कि उन्होंने भारतीय फिल्म के नायक को फिर से परिभाषित किया है और उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन अब उनके लिए भी दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचना मुश्किल होगा।

प्रमुख खबरें

Dumbphones: पुराने फोन की नई कहानी, क्यों बढ़ रही है फीचर फोन्स की लोकप्रियता?

Dumbphones: पुराने फोन की नई कहानी, क्यों बढ़ रही है फीचर फोन्स की लोकप्रियता?

कला, स्थापत्य और भारतीय संस्कृति के प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है सांची

5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है, झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में बोले अमित शाह

Steve Smith ने BBL में मचाया धमाल, शतक ठोक महारिकॉर्ड की बराबरी की