By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी खत्म होने के बाद हर गांव के लोगों को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चित्रकूट जिले के लालापुर गांव स्थित वाल्मीकि आश्रम आये मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण चल रहा है, यदि कोरोना न होता तो हर गांव से व्यक्तियों को अयोध्या भेजने की व्यवस्था करते। उन्होंने कहा महामारी समाप्त होने पर भेजा जाएगा और भगवान राम के दर्शन भी करवाये जाएंगे। योगी ने कहा मैं यहां रामायण पाठ का शुभारंभ करने आया हूं, जल्द ही घर-घर पानी का शुभारंभ करने भी आऊंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने लोकतंत्र में जनता को जनार्दन का स्वरूप माना है। जनता में ताकत है, इसलिए लोक कल्याण के लिए शासन की योजनाओं से उन्हें जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना महामारी से सबको लड़ना है। जब तक दवा (वैक्सीन) नहीं है, तब तक हर हाल में बचाव का रास्ता अपनाना है और बचाव के लिए दो चीजें बहुत जरूरी हैं, एक दो गज की दूरी और दूसरा मास्क है जरूरी। घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, मास्क नहीं है तो गमछे का इस्तेमाल करें। योगी ने कहा कि बुंदेलखंड़ को ‘डिफेंस कॉरिडोर’ मिला है, जो विकास के कई रास्ते खोलेगा।