By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2022
अप्रैल में हुई विभाग की अंतिम बैठक में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था और इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया था। केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘उपराज्यपाल साहिब की अध्यक्षता में आज डीडीएमए की मीटिंग (बैठक) हुई। करोना की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया। कई अहम निर्णय हुए। सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन (टीके) की बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवायें। त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें। करोना से बचने के लिए सभी एहतियात बरतें।