By रितिका कमठान | May 21, 2024
महाराष्ट्र के पुणे में एक कार एक्सीडेंट में कथित तौर पर शामिल 17 वर्षी नाबालिग आरोपी के पिता को पुलिस ने अब हिरासत में लिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी है। अधिकारी की माने तो लग्जरी कार पोर्शे से यह एक्सीडेंट हुआ है जिसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था। जी एक्सीडेंट रविवार तड़के हुआ है जब आरोपी ने कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मारी थी जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया है की गाड़ी चलाने के दौरान किशोर नशे की हालत में था।
इस घटना पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि हमने छत्रपति संभाजीनगर से नाबालिग के पिता को हिरासत में लिया है और उन्हें पुणे लाया जा रहा है और उनके खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में बार मालिक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया गया है। बार मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि नाबालिग का पिता रियल एस्टेट कारोबारी है।